एलएंडटी को पश्चिम एशिया में 15,000 करोड़ रुपये से अधिक रुपये का मिला ठेका

डीएन ब्यूरो

लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को पश्चिम एशिया में 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की एक बड़ी परियोजना का ठेका मिला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लार्सन एंड टुब्रो
लार्सन एंड टुब्रो


नयी दिल्ली:  लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को पश्चिम एशिया में 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की एक बड़ी परियोजना का ठेका मिला है।

कंपनी 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को ‘बड़ी’ (अल्ट्रा मेगा) श्रेणी में वर्गीकृत करती है।

यह भी पढ़ें | लार्सन एंड टुब्रो को पश्चिम एशिया में मिले बड़े ठेके

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘ लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के हाइड्रोकार्बन व्यवसाय (एलएंडटी एनर्जी हाइड्रोकार्बन - एलटीईएच) को पश्चिम एशिया में प्रतिष्ठित ग्राहक से एक और ‘अल्ट्रा-मेगा’ परियोजना के लिए आशय पत्र मिला है।’’

लार्सन एंड टुब्रो 23 अरब अमेरिकी डॉलर की भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है। यह दुनिया भर के 50 से अधिक देशों में सक्रिय है।

यह भी पढ़ें | लार्सन एंड टुब्रो के गैर-कार्यकारी चेयरमैन नाइक का पद छोड़ने का फैसला

 










संबंधित समाचार