एलएंडटी को पश्चिम एशिया में 15,000 करोड़ रुपये से अधिक रुपये का मिला ठेका

लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को पश्चिम एशिया में 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की एक बड़ी परियोजना का ठेका मिला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 October 2023, 12:53 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को पश्चिम एशिया में 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की एक बड़ी परियोजना का ठेका मिला है।

कंपनी 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को ‘बड़ी’ (अल्ट्रा मेगा) श्रेणी में वर्गीकृत करती है।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘ लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के हाइड्रोकार्बन व्यवसाय (एलएंडटी एनर्जी हाइड्रोकार्बन - एलटीईएच) को पश्चिम एशिया में प्रतिष्ठित ग्राहक से एक और ‘अल्ट्रा-मेगा’ परियोजना के लिए आशय पत्र मिला है।’’

लार्सन एंड टुब्रो 23 अरब अमेरिकी डॉलर की भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है। यह दुनिया भर के 50 से अधिक देशों में सक्रिय है।

 

No related posts found.