

आजमगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने दिनेश लाल यादव निरहुआ को अपना प्रत्याशी बनाया है। तो वहीं समाजवादी पार्टी ने दोबारा धर्मेंद्र यादव को आजमगढ़ से चुनाव लड़ने के लिए भेज दिया है लेकिन बहुजन समाज पार्टी ने अभी तक अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आजमगढ़: लोकसभा चुनाव से पहले जिले में सियासी सरगर्मीया जोरो पर हैं। भारतीय जनता पार्टी ने दिनेश लाल यादव निरहुआ को अपना प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं समाजवादी पार्टी ने दोबारा धर्मेंद्र यादव को आजमगढ़ से चुनावी मैदान में उतारा दिया हैं।
बहुजन समाज पार्टी ने अभी तक अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की हैं। सियासी सरगर्मीया के बीच बहुजन समाज पार्टी के नेता व जौनपुर जिले के जाफराबाद से चुनाव लड़ चुके डॉक्टर संतोष कुमार मिश्रा का नाम चर्चाओं में बना हुआ हैं। बहुजन समाज पार्टी के आजमगढ़ सदर लोकसभा सीट से संभावित प्रत्याशी माने जा रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ से विशेष बातचीत की को उन्होंने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने बातचीत की है और पार्टी का जो भी निर्देश होगा उसका पालन किया जाएगा साथ ही उनका दावा है, कि अगर पार्टी उन पर विश्वास करती है। तो निश्चित तौर पर सदर लोकसभा सीट जीतकर बहुजन समाजवादी पार्टी के झोली में डालने का काम करेंगे क्योंकि बीजेपी से आम जनता बिल्कुल परेशान हो चुकी है।
वंही धर्मेंद्र यादव जो समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं और जनता उनको चुनाव के रिजल्ट का आइना दिखा चुकी है और उन्हें पहले हार का सामना करना पड़ा था।