

आज देश में जारी लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग हो रही है। ऐसे में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG Cylinder की कीमतों में कटौती कर के ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: आज देश में जारी लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग हो रही है और आने वाली 4 जून को इलेक्शन रिजल्ट आने वाले हैं। लेकिन चुनावी नतीजों के आने से पहले ही महंगाई के मोर्च पर एक बड़ी राहत मिली है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देश में जारी लोकसभा चुनाव के नतीजों से ऐन पहले बड़ी राहत देते हुए LPG Cylinder की कीमतों में कटौती की है। जून महीने की पहली तारीख से नए रेट दिल्ली से चेन्नई तक लागू कर दिए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक एलपीजी सिलेंडर के नए दाम 1 June 2024 से लागू कर दिए गए हैं। हालांकि, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इस बार भी 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा किए गए ताजा बदलाव के बाद 19 किलो का कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1 जून से दिल्ली में 69.50 रुपये, कोलकाता में 72 रुपये, मुंबई में 69.50 रुपये और चेन्नई में 70.50 रुपये तक सस्ता हो गया है।
IOCL की वेबासाइट पर सिलेंडर की नई कीमतों को अपडेट कर दिया गया है, जो 1 जून 2024 से लागू हैं। इस पर नजर डालें तो दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1745.50 रुपये से कम होकर 1676 रुपये का मिलेगा।
इसके अलावा कोलकाता में 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर 1859 रुपये की जगह 1787 रुपये का मिलेगा। मुंबई में Commercial LPG Cylinder 1698.50 रुपये का बिक रहा था, जो अब 1629 रुपये का कर दिया गया है।