Railways: देश में बढ़ती बेरोजगारी के बीच रेलवे से आयी यह चिंताजनक खबर
कोरोना महामारी के चलते देश में पहले से ही लाखों लोगों का रोजगार खतरे में पड़ चुका है। अब पूर्वोत्तर रेलवे से भी एक चिंताजनक खबर सामने आयी है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
नई दिल्ली: देशभर में फैली कोरोना महामारी के कारण लाखों लोग बेरोजगार हो गये हैं। इसके साथ ही कई कंपनिया भी बंद हो गई है। आलम ये है कि नौकरी के लिए मारामारी हो रही है। ऐसे में नौकरियां कम और बेरोजगार लोगों की संख्या काफी ज्यादा है। अब पूर्वोत्तर रेलवे से भी एक चिंताजनक खबर सामने आयी है
तीन साल के भीतर अलग-अलग विभागों में नौ हजार से ज्यादा पद किये गये खत्म
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: ट्रेनों की लेटलतीफी को लेकर डीआरएम संग भाजपा सांसदों की बैठक
वहीं जनसूचना अधिकार अधिनियम की मानें तो पूर्वोत्तर रेलवे में पिछले तीन साल के भीतर अलग-अलग विभागों में नौ हजार से ज्यादा पद खत्म कर दिए गए हैं। इसके साथ ही जिन भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया गया था वो भी अभी तक पूरी नहीं हुई है।
बता दें कि साल 2017-18 में रेलवे में तकरीबन डेढ़ हजार सहायक लोको पायलटों के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई थी लेकिन वो अभी तक जस की तस है। इसके साथ ही ग्रुप सी के 11090 पद अभी भी खाली हैं। तो वहीं ग्रुप डी के 3121 पद रिक्त है।
यह भी पढ़ें |
अब गोरखपुर में भी टोकन सिस्टम से मिलेगी सामान्य बोगी में सीट..जानिये कैसे
रिक्त पदों पर भर्तियां न करने से युवाओं के साथ विश्वासघात
इस मामले पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के प्रवक्ता एके सिंह ने रेलवे के कार्मिक विभाग पर निशाना साधा और कहा कि इस तरह से रिक्त पदों पर भर्तियां न करने से युवाओं के साथ विश्वासघात हो रहा है।