Loot in UP: अमेठी में लाखों की लूट का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

यूपी के अमेठी में पुलिस ने शनिवार को फरार चल रहे लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लाखों की लूट का पुलिस ने किया खुलासा
लाखों की लूट का पुलिस ने किया खुलासा


अमेठी: जनपद की पुलिस ने लाखों रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से  लूट के रुपए 170000 और घटना में प्रयुक्त चाकू  बरामद किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार मुख्य आरोपी की पहचान अनिल मिश्रा के रुप में हुई है।

यह भी पढ़ें | अमेठी: शासन सख्‍त पुलिस सुस्‍त, बदमाश धड़ाधड़ दे रहे लूट की घटनाओं को अंजाम

गौरतलब है कि 22 जुलाई को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर के पास आरोपी ने SBI फ्रेंचाइजी संचालक को चाकू से गोद कर 3 लाख 80 हजार रुपए लूट लिए और फरार हो गए। 

जानकारी के अनुसार स्वाट एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने लखनऊ सुल्तानपुर हाइवे पर लूट की वारदात के आरोपी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से पुलिस को लूट के रुपए 170000 और घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद हुआ है। 

यह भी पढ़ें | अमेठी: दबंगों ने मकान पर किया कब्‍जा, पुलिस ने करवाया खाली, तीन गिरफ्तार

एसपी अनूप कुमार सिंह ने वारदात को खुलासा करते हुए बताया कि घटना में शामिल तीन लोगों को जेल भेजा जा चुका है। पुलिस  मुख्य आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी है।  










संबंधित समाचार