Lok Sabha Update: पीएम मोदी शाम 4 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर देंगे जवाब, जानिये लोकसभा में चल रही चर्चा की खास बातें

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम चार बजे लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का जवाब देने वाले हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पीएम मोदी शाम चार बजे अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे (फाइल फोटो)
पीएम मोदी शाम चार बजे अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: विपक्षी दलों द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताप पर लोकसभा में चर्चा जारी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम चार बजे लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का जवाब देने वाले हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीएमओ ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि आज शाम करीब चार बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे।

लोकसभा में इस समय केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चर्चा पर बोल रहीं है। 

निर्मला सीतारमण ने कहा कि दुनिया मंदी के संकट का सामना कर रही है। चीन की अर्थव्यवस्था संकट में है। जर्मनी, यूके की अर्थव्यवस्था संकट में है। लेकिन हमारी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की वजह से हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।हम कोरोना के बावजूद तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

इस दौरान सीतारमण ने मोदी सरकार की योजनाओं का भी जिक्र किया।

सीतारमण ने कहा, जनता 2014-2019 में UPA के खिलाफ अविश्वास लाई थी। हमें विश्वास है कि 2024 में भी यही हाल होगा। उन्होंने कहा, गठबंधन का नाम सिर्फ इसलिए बदला गया, क्योंकि जनता को UPA नाम से इनका भ्रष्टाचार याद आ जाता है।










संबंधित समाचार