Lok Sabha Polls: डिंपल यादव बोलीं- मैनपुरी हमारे परिवार की तरह, चुनाव परिणाम होंगे शानदार

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने बुधवार को मैनपुरी में कहा कि होने लोक सभा चुनाव के नतीजे बेहद शानदार रहेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मैनपुरी: समाजवादी पार्टी की लोकसभा सांसद डिंपल यादव ने बुधवार को कहा कि लोक सभा चुनाव को लेकर पार्टी ने उचित सोच-विचार के बाद ही चुनाव आयोग को मैनपुरी के डीएम और एसपी को हटाने की याचिका दी है। सपा सांसद ने कहा कि मैनपुरी नेताजी की कर्मभूमि रही और यह हमारे परिवार की तरह है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम बेहद अच्छे रहेंगे। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मीडिया के साथ बातचीत में एक सवाल के जवाब में डिंपल यादव ने कहा कि पार्टी को तरफ से सोच-विचार के बाद ही चुनाव आयोग से शिकायत की गई। इस शिकायत में मैनपुरी के डीएम,एसपी और कुछ प्रशासनिक अधिकारियों को हटाए जाने की मांग की है। 

एक अन्य सवाल के जवाब में डिंपल यादव ने कहा कि जब मामला राहुल गांधी और प्रधानमंत्री मोदी के बीच को हो तो वह इस बात पर क्यों बोले? 

मैनपुरी से लोक सभा चुनाव संबंधी एक सवाल के जवाब में सपा सांसद ने कहा कि मैनपुरी नेताजी की कर्मभूमि रही है। मैनपुरी के लोग नेताजी के प्रति पूरी तरह समर्पित है। नेताजी से उनका भावनात्मक रिश्ता रहा है। 

डिंपल यादव ने कहा कि मैनपुरी भी हमारे परिवार की तरह है। हम परिवार की तरह है। मैनपुरी में लोक सभा चुनाव बहुत अच्छा होगा। यहां चाहे कोई भी आये, चुनाव हमारे पक्ष में बहुत अच्छा रहेगा।










संबंधित समाचार