Lok Sabha Poll: पशुपति पारस का मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा, जानिये आम चुनाव से पहले NDA से क्यों हुए नाराज

केंद्र की मोदी सरकार में खाद्य और प्रसंस्करण मंत्री पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 March 2024, 12:11 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: लोक सभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए के घटक दलों के नेताओं की नाराजगी सामने आने लगी है। केंद्र की मोदी सरकार में खाद्य और प्रसंस्करण मंत्री पशुपति पारस ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। वे एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर नाराज बताये जा रहे हैं, जिस कारण उन्होंने ये ऐलान किया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पशुपति पारस ने एक प्रेस कांफ्रेंस में मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मेरे और मेरी पार्टी के साथ नाइंसाफी हुई है। पशुपति पारस ने कहा कि उन्हें एक भी सीट नहीं दी गई। 

लोक सभा चुनाव के लिये एनडीए ने कल सोमवार को बिहार में सीटों के बंटवारे का ऐलान किया। बंटवारे के तहत, भाजपा बिहार में 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जेडीयू के खाते में 16 सीटें आई हैं।

बिहार में एनडीए सहयोगी दलों में शामिल चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 5, जीतनराम मांझी की पार्टी HAM को 1 तथा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल को एक सीट मिली है। 

पशुपति पारस की RLJP को एक भी सीट नहीं दी गई है, जिससे पशुपति पारस ने नाराज होकर मंगलवार को इस्तीफा दे दिया।