Lok Sabha Poll: मैनपुरी में डिंपल यादव ने भाजपा के संकल्प पत्र पर उठाये सवाल, जानिये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी और सांसद डिंपल यादव ने रविवार को जारी किये गये भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर कई सवाल खड़े किये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मैनपुरी: समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी और सांसद डिंपल यादव का चुनाव अभियान यहां लगातार जारी है। डिंपल यादव ने रविवार को मीडिया से बातचीत में लोकसभा चुनाव के लिये जारी भाजपा के घोषणा पत्र को लेकर कई सवाल उठाये और भाजपा पर पुराने वादों को पूरा न करने के आरोप लगाया। 

डिंपल यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर आप भाजपा के पुराने संकल्प पत्र निकाल कर देख लेंगे तो आपको पता चलेगा कि उन्होंने कितने संकल्प पूरे किये हैं? उन्होंने पूछा कि भाजपा राज में कितने युवाओं को रोजगार मिला?  हमारे किसान भाइयों की क्या हालत है?

डिंपल यादव ने भजपा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमारी माताएं बहनें आज कितनी सुरक्षित है? हमारे युवा साथी कितनें कितने परेशान हैं? इन बातों से सभी लोग वाकिफ है। 

भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के नामांकन में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के आगमन पर डिंपल यादव ने कहा कि मैनपुरी के लोग सपा के लिए मन बना चुके है। अब वो किसी को भी बुलाये? बुलाना अच्छी बात है।










संबंधित समाचार