

लोकसभा चुनाव के दौरान बलिया जिला मुख्यालय के शहर कोतवाली क्षेत्र में महिलाओं को साड़ियां बांटे जाने का वीडियो सार्वजनिक होने के बाद पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को एक ग्राम प्रधान समेत आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया (उप्र): लोकसभा चुनाव के दौरान बलिया जिला मुख्यालय के शहर कोतवाली क्षेत्र में महिलाओं को साड़ियां बांटे जाने का वीडियो सार्वजनिक होने के बाद पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को एक ग्राम प्रधान समेत आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बलिया के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गौरव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान साड़ियां वितरित किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के बाद एक ग्राम प्रधान सहित कुल आठ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।