

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से प्रियंका चौधरी को टिकट दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पटना: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से प्रियंका चौधरी को टिकट दिया है। प्रियंका चौधरी को टिकट दिये जाने से काराकाट लोकसभा सीट के चुनावी समीकरण बदल गये हैं।
प्रियंका चौधरी अभी जिला पार्षद हैं और उनके पति गांधी चौधरी समाजसेवी हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक 2021 में प्रियंका और उनकी सास दोनों ने जिला परिषद और मुखिया के चुनाव में जीत हासिल की थी।
काराकाट लोकसभा सीट से पावर स्टार पवन सिंह, एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजाराम सिंह भी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं।