लोकसभा चुनाव: तेलंगाना के मुख्यमंत्री 26 जनवरी के बाद जिलों के दौरे पर निकलेंगे

लोकसभा चुनाव से पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने 26 जनवरी के बाद राज्य के सभी जिलों का दौरा करने का फैसला किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 January 2024, 11:35 AM IST
google-preferred

हैदराबाद:  लोकसभा चुनाव से पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने 26 जनवरी के बाद राज्य के सभी जिलों का दौरा करने का फैसला किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रेड्डी कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष भी हैं। उनके कार्यालय से सोमवार रात जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि उन्होंने यहां आदिलाबाद, निजामाबाद, मेदक, महबूबनगर और हैदराबाद जिलों के नेताओं से अलग-अलग मुलाकात की और उन्हें आगामी आम चुनावों में पार्टी की जीत को लेकर कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।

पार्टी के चुनाव अभियान के तहत उनकी पहली जनसभा आदिलाबाद जिले के इंद्रवेल्ली में होगी।

वर्ष 2021 में तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के बाद रेड्डी ने इंद्रवेली में अपनी पहली विशाल जनसभा में हिस्सा लिया था।

अब मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद वह इंद्रवेली में अपनी पहली जनसभा में शामिल होंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया कि पूर्व मुख्यमंत्री (के. चंद्रशेखर राव) के विपरीत रेवंत रेड्डी ने कहा कि वह (26 जनवरी के बाद) विधायकों के लिए उपलब्ध रहेंगे।

विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री विधायकों के लिए सप्ताह में तीन दिन रोज शाम चार से शाम छह बजे के बीच सचिवालय में उपलब्ध रहेंगे।

रेड्डी ने पार्टी नेताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में और अधिक उत्साह के साथ काम करने का आह्वान किया।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री ने तेलंगाना में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए 17 संसदीय सीट में से 12 से अधिक सीट पर जीत का लक्ष्य रखा है ।’’

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने तेलंगाना में तीन सीट जीती थीं।

 

No related posts found.