DN Exclusive: बस्ती में त्रिकोणीय मुकाबले के बीच जानिये किन मुद्दों पर वोट करेंगे लोग, देखिये जनता की LIVE राय

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार प्रसार में जुट गई है। यूपी के बस्ती लोकसभा सीट को रणनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। देखिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 April 2024, 4:31 PM IST
google-preferred

बस्ती: महर्षि वशिष्ठ की धरती बस्ती पर लोकसभा चुनाव का माहौल गरमा रहा है। अयोध्या में भगवान श्रीराम के अपने धाम में स्थापित होने के बाद उनके गुरु महर्षि वशिष्ठ की भूमि पर भी हर्ष का माहौल है। हालांकि, बस्ती में इस बार चुनावी मुकाबला जोरदार होने का अनुमान है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भाजपा और सपा दोनों दलों की तैयारी जोरदार है। इसी बीच 35 वर्षों से बीजेपी से जुड़े रहे दयाशंकर मिश्र का बसपा में आ जाने से मुकाबले त्रिकोणीय बना गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बस्ती की जनता से उनकी राय जानी। लोगों का कहना है कि इस बार वे लोकसभा चुनाव में जात-पात की राजनीति को नहीं ब्लकि विकास को ध्यान में रखकर मतदान करेंगे। 

वहीं पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो बस्ती की पांच सीटों में बीजेपी के हाथ एक ही सीट लगी, जबकि चार सीट सपाइयों के कब्जे में था। 

अब लोकसभा चुनाव 2024 में यहां कड़ा घमासान और प्रत्याशियों का मुश्किल इम्तिहान होना तय लग रहा है।

Published : 
  • 28 April 2024, 4:31 PM IST