

सात चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में 25 मई को आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की कुल 58 सीटों पर मतदान है। छठे चरण में 889 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: सात चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में 25 मई को आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की कुल 58 सीटों पर मतदान है। छठे चरण में 889 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इस चरण में बिहार की आठ, हरियाणा की सभी दस, झारखंड की चार, दिल्ली की सभी सात, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की आठ और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर वोटिंग है। मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक है।
राजधानी दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर जारी मतदान के बीच डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने पहली बार वोटिंग कर रहे युवाओं समेत कुछ वोटर्स से बातचीत की, देखिये क्या बोले मतदाता
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर जारी मतदान के बीच डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने पहली बार वोटिंग कर रहे युवाओं समेत कुछ वोटर्स से बातचीत की, देखिये क्या बोले मतदाता#NewDelhi #LoksbhaElection #LokSabhaPoll #NewDelhiLokSabha pic.twitter.com/ffUUqVs9fZ
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) May 25, 2024
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, अरविंद केजरीवाल सहित कई नामचीन लोगों ने मतदान किया। मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान की अपील की।
सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत
• यूपी 27.06
• ओडिशा 21.30
• जम्मू कश्मीर 23.11
• झारखंड 27.80
• पश्चिम बंगाल 36.88
• बिहार 23.67
• दिल्ली एनसीआर 21.69
• हरियाणा 22.09
No related posts found.