Lok Sabha Election: हरीश द्विवेदी के नामांकन में बस्ती पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, विपक्षियों पर किया बड़ा हमला

उत्तर प्रदेश के बस्ती से बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के नामांकन में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई नेता उपस्थित रहे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 May 2024, 3:51 PM IST
google-preferred

बस्ती: यूपी के बस्ती से भाजपा के प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के नामांकन में भारी भीड़ उमड़ी। नामांकन में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस दौरान हरीश द्विवेदी ने नामांकन रैली से अपनी शक्ति का प्रदर्शन भी किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हरीश द्विवेदी के नामांकन में उपस्थित केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली में गौरी, गज़नवी और मुगलों का शासन नहीं बल्कि जनता द्वारा एक चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार है। विपक्ष के लोग जाति के नाम पर आज भी देश को बांटना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि जनता विकास का स्वाद चख चुकी है। चाहे वह किसी भी संप्रदाय के लोग हो सभी मोदी के साथ खड़े हैं।

अनुराग ठाकुर ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि देश को तीसरी अर्थव्यवस्था केवल और केवल मोदी सरकार ही बना सकती है। 

उन्होंने कहा कि एससी एसटी और ओबीसी का आरक्षण किसी ने अगर छीना तो वह कांग्रेस पार्टी ने छीना। चाहे वो तेलंगना कर्नाटक आंध्र प्रदेश की बात होबीजेपी आएगी तो उनका आरक्षण दिलाएगा।

नामांकन के बाद इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने  विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कुछ लोग जिहाद की बात कर रहे यह देश किसी फतवे और फरमान से नही बाबा साहब के संविधान से चलता है। ठाकुर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी  के मूलमंत्र सबका साथ सबका विकास से चलता है फतवे और जिहाद के दिन चले गए है।

Published :