Lok Sabha Election: राम इकबाल सिंह ने छोड़ी साइकिल की सवारी, बलिया में सपा को झटका
यूपी के बलिया में राम इकबाल सिंह ने सपा को बड़ा झटका दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया: यूपी में सातवें और आखिरी चरण के मतदान से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी से नाराज चल रहे राम इकबाल सिंह ने सपा से त्यागपत्र दे दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि राम इकबाल सिंह BJP का दामन थाम सकते हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इकबाल सिंह ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर भी कई पोस्ट किए थे जिसके बाद उनके दोबारा बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। उन्होंने महाभारत के युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि धोखा ही कौरवों के पतन की वजह बना था। इकबाल सिंह ने सोमवार को पोस्ट में लिखा कि धोखा और अनैतिक युद्ध कौरव सेना ही शुरू की ,यही उसके पतन का कारण भी बना, द्युत क्रीड़ा से द्रोपदी की लाज भंग ही मुख्य कारण बने।
यह भी पढ़ें |
बलिया: ग्रामीणों ने किया विरोध तो बीजेपी समर्थकों ने की गुंडागर्दी, वीडियो हुआ वायरल
जानकारी के अनुसार 24 घंटे पहले समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री नारद राय ने भी पार्टी छोड़ दी थी। नारद राय ने सोमवार को ही गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। उनकी भी बीजेपी में शामिल होने का आशंका है।
यह भी पढ़ें |
बलिया में चुनावी माहौल के बीच बार बालाओं के वायरल वीडियो ने बढ़ाया पारा
अमित शाह की अध्यक्षता में नारद राय और राम इकबाल सिंह के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें हैं।