लोकसभा चुनाव रिजल्ट: कुछ ही देर बाद शुरू होगी मतगणना, जानिए चुनाव के नतीजों की पल-पल की जानकारी

डीएन ब्यूरो

लोकसभा चुनावों के संपन्न होने के बाद देश और दुनिया के लोगों की निगाहें आम चुनावों के नतीजों पर टिकी हुई हैं। अब से कुछ ही देर बाद से मतगणना शुरू हो जायेगी। डाइनामाइट न्यूज़ की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें चुनाव के नतीजों की पल-पल की जानकारी..

कुछ ही देर बाद शुरू होगी मतगणना
कुछ ही देर बाद शुरू होगी मतगणना


नई दिल्ली: सत्रहवीं लोकसभा के चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में बंद जनादेश अब से कुछ ही देर बाद सामने आ जायेगा और इसके साथ ही यह तय हो जायेगा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एक बार फिर सत्ता में आयेगा या देश की कमान किसी अन्य गठबंधन के हाथ में जायेगी।

 

लोकसभा की 542 सीटों के लिए 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में मतदान हुआ जिसमें करीब 91 करोड़ मतदाताओं में से लगभग 67 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस चुनाव में 7,988 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।










संबंधित समाचार