Lok Sabha Election: गौरव वल्लभ बीजेपी में हुए शामिल, आज ही दिया था कांग्रेस से इस्तीफा

कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने वाले गौरव वल्लभ आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 April 2024, 1:12 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी है। पार्टी से इस्तीफ़ा देने वाले गौरव वल्लभ भी भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में पहुंच गए हैं, जहां वह बीजेपी में  शामिल हो गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आज ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था, अपने इस्तीफे में उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है, उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा। मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता। इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूं'।

Published : 
  • 4 April 2024, 1:12 PM IST