Lok Sabha Election: दूसरे चरण का प्रचार थमा, यूपी की 8 समेत देश की 88 सीटों पर शुक्रवार को मतदान

डीएन ब्यूरो

देश में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिये बुधवार को प्रचार अभियान थम गया है। पढ़िये डाइनामाइठ न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शुक्रवार को होगा दूसरे चरण का मतदान
शुक्रवार को होगा दूसरे चरण का मतदान


नई दिल्ली: देश में सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिये दूसरे चरण का प्रचार अभियान बुधवार शाम को थम गया है। परसों यानी 26 अप्रैल को देश की 88 सीटों पर दूसरे चरण के लिये चुनाव के लिये वोटिंग होनी है। 

दूसरे चरण में देश में 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। 

देश में सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों पर राज्य उत्तर प्रदेश में 80 सीटों में से 8 सीटों पर मतदान होगा। उत्तर प्रदेश में पहले चरण में भी 8 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान हुआ था।  

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में मतदान होगा। 

लोकसभा चुनाव के लिये जिन 88 सीटों पर शुक्रवार को मतदान होना है, वहां के बूथों पर पोलिंग पार्टियां कल से रवाना होगी। निर्वाचन आयोग के शेड्यूल के मुताबिक मतदान दल जिला मुख्यालय से ईवीएम-वीवीपैट और मतदान सामग्री से लैस होकर पोलिंग बूथ के लिए रवाना होंगी। 

दूसरे चरण में वोटिंग का राज्यवार विवरण

सभी सीटों के नतीजे भी एक साथ 4 जून को घोषित किए जाएंगे।










संबंधित समाचार