Lok Sabha Election: डुमरियागंज से भाजपा प्रत्याशी जगदंबिका पाल ने किया नामांकन

डुमरियागंज सीट से भाजपा प्रत्याशी जगदंबिका पाल ने बुधवार को नामांकन दाखिल कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 May 2024, 5:09 PM IST
google-preferred

सिद्धार्थनगर: लोकसभा चुनाव के लिए डुमरियागंज सीट से भाजपा के प्रत्याशी जगदंबिका पाल ने बुधवार को नामांकन दाखिल कर लिया है।
नामांकन प्रक्रिया के दौरान पत्नी स्नेह लता पाल, बांसी के विधायक जय प्रताप सिंह, शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष शीतल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान समेत कई नेता मौजूद रहे।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने डुमरियागंज लोकसभा सीट से तीसरी बार जगदंबिका पाल को प्रत्याशी बनाया है।
इस मौके पर इस दौरान कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी गई। कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारों के साथ लड्डू बांटें।

उन्होंने जीत की हुंकार भरते हुए कहा कि पार्टी के 400 पार के नारे को जनता पूरा करेगी।

Published :