बिजली चोरी और ‘कनेक्शन’ काटे जाने को लेकर जानिये कब होगी लोक अदालत, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

विद्युत वितरण कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि. (टाटा पावर डीडीएल) बिजली चोरी और ‘कनेक्शन’ काटे जाने संबंधी मामलों के त्वरित निटान के लिये रविवार को विशेष लोक अदालत आयोजित करेगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 25 March 2023, 5:26 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: विद्युत वितरण कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि. (टाटा पावर डीडीएल) बिजली चोरी और ‘कनेक्शन’ काटे जाने संबंधी मामलों के त्वरित निटान के लिये रविवार को विशेष लोक अदालत आयोजित करेगी।

उत्तरी दिल्ली की करीब 70 लाख आबादी को बिजली आपूर्ति करने वाली टाटा पावर डीडीएल ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, ‘‘टाटा पावर डीडीएल, दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएसएलएसए) के सहयोग से रविवार 26 मार्च, 2023 को विशेष लोक अदालत आयोजित करेगी।’’

इस अदालत के जरिये बिजली चोरी और ‘कनेक्शन’ काटे जाने के मामलों का तत्काल निपटान किया जाएगा। इस विशेष लोक अदालत का आयोजन कंपनी के दिल्ली में रोहिणी स्थित ईएसी ऑफिस में किया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ग्राहकों को लोक अदालत में भाग लेने के लिए 19124 पर कॉल या ‘ईएसी डॉट केयर एट टाटा पावर-डीडीएल डॉट कॉम’ पर ईमेल भेज कर पंजीकरण कराना होगा।

कंपनी के अनुसार बिजली चोरी के मामलों का निपटारा करने के इच्‍छुक उपभोक्‍ता इस अवसर का लाभ उठाकर अपने लंबित मामलों का तत्‍काल निपटान करवा सकते हैं।

Published : 
  • 25 March 2023, 5:26 PM IST

Related News

No related posts found.