Lockdown in Maharajganj: लॉकडाउन का उल्लंघन पड़ा महंगा, पुलिस ने दिखाई सख्ती

डीएन ब्यूरो

लॉकडाउन में सख्ती के बाद भी कई लोग और दुकानदार ऐसे भी थे, जिन्होनें लॉकडाउन का उल्लंघन किया था। उनके खिलाफ अब पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

थाना नौतनवां (फाइल फोटो)
थाना नौतनवां (फाइल फोटो)


महराजगंजः लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर अब पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। पुलिस ने रविवार को लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले दुकानदारों पर केस दर्ज किया है। ये लोग पुलिस के मना करने के बावजूद दुकान खोलकर बैठे थे।

यह भी पढ़ें: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, आधा दर्जन घायल

थाना नौतनवां कस्बे में पुलिस ने 15 दुकानदारों पर लॉकडाउन के उल्लघन का केस दर्ज किया है, ये लोग लॉकडाउन में भी अपनी अपनी दुकान खोलकर बैठे हुए थे। पुलिस के मना करने के बावजूद दुकान खोलकर बैठना इन लोगों पर आज भारी पड़ गया।

यह भी पढ़ें: बीच सड़क हुआ बड़ा हादसा, दो गंभीर घायल

आज दोपहर में पुलिस ने इन पर लॉकडाउन के उल्लघंन के आरोप में आई पी सी की धारा 188 के तहत केस दर्ज किया है। मिली जानकारी के मुताबिक नौतनवां कस्बे के अलग अलग वार्डो में 15 दुकानदारों पर पुलिस ने कार्यवाही की है।










संबंधित समाचार