लॉयड ने टी20 विश्व कप में रोहित और कोहली को शामिल करने की वकालत की

डीएन ब्यूरो

वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर क्लाइव लॉयड ने भारत की टी20 विश्व कप टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली को शामिल करने की वकालत करते हुए शुक्रवार को कहा कि इन दोनों का अनुभव अहम रहेगा क्योंकि टीम को सिर्फ युवाओं से भरना समझदारी नहीं है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर क्लाइव लॉयड
वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर क्लाइव लॉयड


सतगाछिया: वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर क्लाइव लॉयड ने भारत की टी20 विश्व कप टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली को शामिल करने की वकालत करते हुए शुक्रवार को कहा कि इन दोनों का अनुभव अहम रहेगा क्योंकि टीम को सिर्फ युवाओं से भरना समझदारी नहीं है।

भारतीय चयनकर्ताओं ने हाल में इन दोनों को अफगानिस्तान के खिलाफ चल रही टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए चुना है जिससे संकेत मिला कि ये दोनों अब भी छोटे प्रारूप की योजनाओं में शामिल हैं। कोहली व्यक्तिगत कारणों से मोहाली में श्रृंखला के पहले मैच में नहीं खेल पाये थे।

बहस चल रही है कि आईसीसी ट्राफी के सूखे के ध्यान में रखते हुए इन दोनों को युवाओं के लिए जगह बनानी चाहिए या खेलना चाहिए। ताजा झटका भारत का पिछले साल नंबर में वनडे विश्व कप फाइनल में आस्ट्रेलिया से हारना रहा।

दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान लॉयड ने यहां मीडिया से कहा, ‘‘आप अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम चुनना चाहते हो, आप सिर्फ युवा खिलाड़ियों से अपनी टीम नहीं भर सकते। आपको अनुभव भी चाहिए। ’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यहां सतगाछिया हाई स्कूल के 75वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे लॉयड ने कहा, ‘‘कोहली अब भी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। रोहित बतौर कप्तान काफी अच्छे हैं। इसलिये आप अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम चुनो। आपके पास कुछ युवा खिलाड़ी भी होंगे क्योंकि आपके पास यहां बहुत सारे क्रिकेटर हैं और वे उम्रदराज खिलाड़ियों की जगह ले रहे हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा ही होना चाहिए। लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि आपकी मजबूत टीम होगी। ’’

भारतीय टीम में अपने पसंदीदा बल्लेबाज के तौर पर लॉयड ने शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को चुनते हुए कहा, ‘‘मुझे गिल पसंद है, वह अच्छा क्रिकेटर लगता है और श्रेयस अय्यर भी। भारत में इस समय काफी क्रिकेटर हैं। ’’

उन्हें हालांकि लगता है कि भारतीय काफी ज्यादा क्रिकेट खेल रहे हैं जिससे खेल में रूचि कम हो सकती है।

लॉयड ने व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के बारे में क्रिकेट समुदाय की चिंता व्यक्त करते हुए कहा,‘‘मुझे लगता है कि टीम काफी अच्छी है और अगर ऐसा ही खेलते रहे तो वे अच्छा करेंगे। लेकिन समस्या यह है कि वे शायदा ज्यादा क्रिकेट खेल रहे हैं जिससे दिलचस्पी कम हो सकती है। ’’










संबंधित समाचार