जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में लिथियम निकालने की प्रक्रिया आरंभ

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में लिथियम निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

लिथियम (फ़ाइल फ़ोटो)
लिथियम (फ़ाइल फ़ोटो)


जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में लिथियम निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

खनन सचिव अमित शर्मा ने सलाल-हैमना क्षेत्र स्थित लिथियम रिजर्व साइट का दौरा किया और धातु की निकासी को लेकर समीक्षा बैठक भी की।

उन्होंने कहा, “उपराज्यपाल (मनोज सिन्हा) और मुख्य सचिव (ए के मेहता) के नेतृत्व में प्रशासन लीथियम निकालने के लिए जल्द से जल्द अगले कदम उठाए जाने की उम्मीद कर रहा है।”

सचिव ने कहा, '59 लाख टन लिथियम के इस संभावित समृद्ध भंडार को निकालने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए लेनदेन सलाहकार और नीलामी मंच नियुक्त करने की दिशा में प्रक्रिया पहले ही शुरू की जा चुकी है।'

उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार लिथियम की इस खोज को जल्द ही वास्तविकता में बदलने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।










संबंधित समाचार