हत्या के आरोपी शराब कारोबारी जवाहर जायसवाल की तलाश में यूपी एसटीएफकी ताबड़तोड़ छापेमारी

यूपी एसटीएफ शराब के कारोबारी और पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश को इसकी गिरफ्तारी के निर्देश दिये हैं। इसे वाराणसी के गुड्डू जायसवाल के मर्डर औऱ महराजगंज जिले के गड़ौरा चीनी मिल में गन्ना किसानों के 42 करोड़ केभुगतान न करने के कारण खोजा जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..

Updated : 21 December 2018, 7:49 PM IST
google-preferred

लखनऊ/वाराणसी/महराजगंज: यूपी के चर्चित शराब व्यवसायी औऱ पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल की मुश्किलें अब बढ़ गयी हैं। इसे गिरफ्तार करने का निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी एसटीएफ के मुखिया अमिताभ यश को दिया है। 

यह भी पढ़ें: विधायक प्रेम सागर पटेल की सीएम से मांग.. जवाहर जायसवाल की हो गिरफ्तारी तभी होगा गड़ौरा चीनी मिल के किसानों का भुगतान 

छापेमारी का दृश्य

इसके बाद से जवाहर की खोज में ताबड़तोड़ छापे मारे जा रहे हैं। लालपुर के आवास पर बारी संख्या में पुलिस ने छापा मारा है।

पुलिस बल लालपुरआवास पर

उसे दो मामलों में खोजा जा रहा है। पहला- वाराणसी के गुड्डू जायसवाल के भाई के मर्जर के मामले में और दूसरा महराजगंज जिले में इसकी चीनी मिल है जेएसवी गड़ौरा शुगर मिल।

जेएचवी शुगर मिल, गड़ौरा, महराजगंज

इस मिल पर गन्ना किसानों का 42 करोड़ का बकाया है। 

Published : 
  • 21 December 2018, 7:49 PM IST

Related News

No related posts found.