गुजरात में ट्रेन की चपेट में आने से घायल हुए शेर की इलाज के दौरान मौत

गुजरात के अमरेली जिले में मालवाहक ट्रेन की चपेट में आने से घायल एक एशियाई शेर की दो दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Updated : 25 July 2023, 9:40 AM IST
google-preferred

अमरेली: गुजरात के अमरेली जिले में मालवाहक ट्रेन की चपेट में आने से घायल एक एशियाई शेर की दो दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि अमरेली के राजूला तालुका में उचैया गांव के समीप 21 जुलाई को तड़के एक मालवाहक ट्रेन की चपेट में आने से एक एशियाई शेर की मौत हो गयी थी, जबकि एक घायल हो गया था।

उन्होंने बताया कि घायल शेर को इलाज के लिए जूनागढ़ के शक्करबाग चिड़ियाघर ले जाया गया था।

जूनागढ़ वन्यजीव मंडल की मुख्य वन संरक्षक आराधना साहू ने कहा, ‘‘चिड़ियाघर में इलाज के दौरान इस घायल शेर ने रविवार को दम तोड़ दिया।’’

इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि पीपावाव बंदरगाह और राजूला शहर को जोड़ने वाले 35 किलोमीटर लंबे रेलमार्ग के समीप 21 जुलाई को वनकर्मियों को दो शेर और दो शेरनियां नजर आयीं।

अधिकारियों के अनुसार, इसकी सूचना पाकर उस क्षेत्र में गश्ती कर रहे रेलवे सेवक ने अपना टॉर्च जलाकर वहां से गुजर रही एक मालवाहक ट्रेन के चालक को इसके बारे में बताया।

अधिकारियों ने बताया था कि चालक ने आपात ब्रेक लगाया, लेकिन दो शेर ट्रेन की चपेट में आ गये, उनमें एक की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि दूसरा घायल हो गया था।

 

Published : 
  • 25 July 2023, 9:40 AM IST

Related News

No related posts found.