Tata Tiago: जबरदस्त और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ टाटा टियागो का लिमिटेड एडिशन, जानें क्या है कीमत
टाटा मोटर्स ने अपनी हैचबैक कार टाटा टियागो के लिमिटेड एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। जाने इस कार की कीमत से लेकर फीचर तक की सारी जानकारी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
नई दिल्लीः टाटा मोटर्स ने अपनी हैचबैक कार टाटा टियागो के लिमिटेड एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस कार में इस बार और भी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। जानिए इस कार में आपको क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: मंदी से गुजर रहे भारतीय ऑटोमोबाइल सैक्टर को रफ्तार पकड़ने में लगेगा समय
यह भी पढ़ें |
Hyundai i20: महंगी हुई पॉप्युलर हैचबैक कार i20, जानें क्या है नई कीमत
फीचर्स
इसमें नए 14 इंच बोल्ड ब्लैक अलॉय व्हील्ज, Harman का 5 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3D नेविगेशन, रिवर्स पार्किंग सेंसर, वॉइस कमांड, इमेज व वीडियो प्लेबैक, और रियर पार्सल शेल्फ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर फ्रंट और रियर विंडोज, ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, पावर स्टीयरिंग, पावर अडजस्टेबल ORVM, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स हैं। ट्रांसमिशन ऑप्शन के रूप में 5 स्पीड मैनुअल का विकल्प दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Automobile News: कार चलाने वालों के लिए जरुरी खबर: पिछली सीट पर बैठने पर सीट बेल्ट लगाना हुआ अनिवार्य
कीमत
टाटा टियागो के नए लिमिटेड वेरिएंट टाटा टियागो के XT वेरिएंट पर आधारित है और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसकी कीमत 5.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है।
वैरिएंट और इंजन
कार तीन 3 सिंगल टोन कलर्स- फ्लेम रेड, पियरलेसेंट व्हाइट और डेटोना ग्रे में आती है। इसमें पहले की ही तरह बीएस6 कंप्लायंट 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 85bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।