राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण पिछले 24 घंटे में कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है।
जस्थान: पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण पिछले 24 घंटे में कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है।
मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, रविवार सुबह तक डूंगरपुर के देवल में सबसे अधिक 16 मिमी, जबकि बारां में 15 मिमी, डूंगरपुर में 14 मिमी और उदयपुर के गिरवा में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि रविवार सुबह से शाम तक जयपुर में 4.8 मिलीमीटर और भीलवाड़ा में चार मिमी बारिश हुई।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: राजस्थान के इन क्षेत्रों में हल्के से मध्यम बारिश, जानिये मौसम का ताजा हाल
राजधानी जयपुर में मौसम ने अचानक करवट बदली और शाम को कई हिस्सों में झमाझम बारिश शुरू हो गई। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई।
मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में सोमवार को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और मंगलवार से बृहस्पतिवार तक हल्की बारिश होने की संभावना है।
इसी तरह जोधपुर और बीकानेर संभाग में सोमवार से बुधवार तक हल्की बारिश जबकि इन संभागों में बृहस्पतिवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत
वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने ओलावृष्टि और बारिश से फसलों को हुए नुकसान का जल्द आकलन करने की मांग की है ताकि किसानों को समयबद्ध तरीके से मुआवजा दिया जा सके।