लद्दाख में निकाय चुनाव को लेकर उपराज्यपाल का बड़ा बयान, परिसीमन के बाद होंगे चुनाव

डीएन ब्यूरो

लद्दाख के उपराज्यपाल बी डी मिश्रा ने बुधवार को कहा कि इस केंद्रशासित प्रदेश में शहरी स्थानीय निकायों एवं पंचायतों के चुनाव विभिन्न वार्ड के परिसीमन के बाद होंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

लद्दाख के उपराज्यपाल बी डी मिश्रा
लद्दाख के उपराज्यपाल बी डी मिश्रा


लेह: लद्दाख के उपराज्यपाल बी डी मिश्रा ने बुधवार को कहा कि इस केंद्रशासित प्रदेश में शहरी स्थानीय निकायों एवं पंचायतों के चुनाव विभिन्न वार्ड के परिसीमन के बाद होंगे।

लद्दाख में दो नगर निगम--लेह और कारगिल तथा 193 पंचायत हैं। लेह और कारगिल नगर निगम में 13-13 वार्ड हैं तथा कारगिल में 98 और लेह में 95 पंचायत हैं। इन स्थानीय निकायों का पांच साल का कार्यकाल पिछले साल नवंबर में पूरा हो गया था।

यह भी पढ़ें | Lt. Governor of Ladakh: बी. डी. मिश्रा ने लद्दाख के उपराज्यपाल पद की शपथ ली, जानिये खास बातें

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यहां उपराज्यपाल सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्रिगेडियर (सेवानिवृत) मिश्रा निर्देश दिया कि वार्ड का परिसीमन यथाशीघ्र पूरा किया जाए ताकि इस क्षेत्र में नगर निगम और पंचायत चुनाव कराये जा सकें।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह बैठक विकास कार्यों को करने में विभिन्न विभागों के सामने आ रहे मुद्दों के साथ-साथ मौजूदा परियोजनाओं और जन शिकायतों पर चर्चा के लिए बुलायी गयी थी।

यह भी पढ़ें | Ladakh: हमारी एक इंच जमीन पर भी चीन ने कब्जा नहीं किया', राहुल गांधी के दावे पर बोले लद्दाख केउपराज्यपाल बीडी मिश्रा

बैठक के प्रारंभ में ही उपराज्यपाल ने विभागीय सचिवों एवं विभागों के प्रमुखों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि जनकल्याणकारी कदमों के क्रियान्वयन में कोई विलंब न हो।

उपराज्यपाल ने अनुबंधित और आउटसोर्स संबंधी कर्मियों को समय से वेतन के भुगतान के महत्व पर बल दिया। उन्होंने बैठक में बताया कि वह चिकित्सा, अभियांत्रिकी और डिग्री महाविद्यालयों की स्थापना, कारगिल में एयरफील्ड के विस्तार, आकाशवाणी (कारगिल) को मजबूत बनाने आदि से संबंधित मामलों को विभिन्न मंत्रालयों और संस्थाओं के सामने उठायेंगे।










संबंधित समाचार