स्वच्छता को लेकर दिल्ली जल बोर्ड पर उपराज्यपाल सक्सेना का हमला, जानिये क्य कहा

दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने करीब दो महीने पहले वजीराबाद जल शोधन संयंत्र में ‘‘स्वच्छता की दयनीय स्थिति’’ का मुद्दा उठाए जाने के बावजूद कार्रवाई नहीं करने पर सोमवार को ‘दिल्ली जल बोर्ड’ की आलोचना की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 9 May 2023, 12:53 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने करीब दो महीने पहले वजीराबाद जल शोधन संयंत्र में ‘‘स्वच्छता की दयनीय स्थिति’’ का मुद्दा उठाए जाने के बावजूद कार्रवाई नहीं करने पर सोमवार को ‘दिल्ली जल बोर्ड’ की आलोचना की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली सरकार ने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल हरियाणा में गैरकानूनी रेत खनन तथा पड़ोसी राज्य में यमुना नदी में औद्योगिक कचरा फेंके जाने से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।

उपराज्यपाल कार्यालय द्वारा जारी एक पत्र के अनुसार, दिल्ली जल बोर्ड ने वजीराबाद तथा चंद्रावल जल शोधन संयंत्रों से आपूर्ति किए जा रहे जल की गुणवत्ता के मुद्दे को हल किए बिना छह अप्रैल को मुख्य सचिव को एक रिपोर्ट सौंपी।

Published : 
  • 9 May 2023, 12:53 PM IST