एलआईसी ने एनएम़डीसी में दो प्रतिशत हिस्सेदारी 649 करोड़ रुपये में बेची

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी में अपनी दो प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 649 करोड़ रुपये में बेच दी है।

Updated : 21 June 2023, 5:48 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी में अपनी दो प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 649 करोड़ रुपये में बेच दी है।

सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी एलआईसी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि उसने खुले बाजार में एनएमडीसी के अपने 6.06 करोड़ शेयरों को बेच दिया है जो 2.07 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। यह बिक्री 14 मार्च से 20 जून के दौरान की गई है।

शेयरों की बिक्री 107.59 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर हुई है जिससे एलआईसी को करीब 649 करोड़ रुपये मिलेंगे।

इस शेयर बिक्री के बाद एनएमडीसी में एलआईसी की हिस्सेदारी घटकर 9.62 प्रतिशत रह गई है।

 

Published : 
  • 21 June 2023, 5:48 PM IST

Related News

No related posts found.