LIC Recruitment 2024: एलआईसी में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, ऐसे करें आवेदन

डीएन ब्यूरो

जीवन बीमा निगम में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एलआईसी में नौकरी का बेहतरीन मौका
एलआईसी में नौकरी का बेहतरीन मौका


नई दिल्ली: जीवन बीमा निगम में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। इसके लिए एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) ने विभिन्न राज्यों के लिए जूनियर असिस्टेंट के पदों के लिए भर्तियां निकाली है। उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इच्छुक उम्मीदवार एलआईसी एचएफएल की आधिकारिक वेबसाइट lichousing.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

आवेदन की तिथि
एलआईसी एचएफएल के तहत इन पदों के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करने का मन बना रहे हैं, वे 14 अगस्त तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं। 

पदों की संख्या
इस भर्ती के माध्यम से कुल 200 पदों पर बहाली की जाने वाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज में निकली बंपर भर्तियां, सैलरी-39100 रुपये.. जल्द करें अप्लाई

आयु सीमा
 उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।

योग्यता 
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट (न्यूनतम कुल 60% अंक) की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों को कंप्यूटर सिस्टम का ऑपरेशन और काम करने का नॉलेज होना चाहिए। 

आवेदन शुल्क
एलआईसी एचएफएल भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 800 रुपये प्लस जीएसटी@ 18% भुगतान करना होगा. यह शुल्क सभी उम्मीदवारों पर लागू होता है और वापस नहीं किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें | Delhi: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन युवक गिरफ्तार, 100 से अधिक लोगों को लगाया था चूना

चयन प्रक्रिया

एलआईसी एचएफएल भर्ती 2024 के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन फाइनल मेरिट लिस्ट और ऑनलाइन परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू के संयुक्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
 










संबंधित समाचार