बिजनौर में तेंदुए का शव मिला, लग रही अस बात की अटकलें

अमानगढ़ बाघ अभयारण्य क्षेत्र में एक व्यस्क तेंदुए का शव मिला है। वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 28 May 2023, 5:12 PM IST
google-preferred

बिजनौर: अमानगढ़ बाघ अभयारण्य क्षेत्र में एक व्यस्क तेंदुए का शव मिला है। वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने अंदेशा जाहिर किया कि तेंदुआ बाघ के हमले में मारा गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार क्षेत्रीय वनाधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार को अमानगढ़ बाघ अभयारण्य के खंड प्रभारी भोपाल सिंह जब टीम के साथ गश्त पर थे तभी उन्हे कंपार्ट संख्या सात में लगभग चार वर्षीय तेंदुए का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला।

शर्मा ने बताया कि तेंदुए के शव के पास ही बाघ के पदचिन्ह मिले हैं, जिससे प्रतीत होता है कि तेंदुआ बाघ के हमले में मारा गया है। उन्होंने बताया कि तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम कराकर विसरा सुरक्षित कर लिया गया है।

Published : 
  • 28 May 2023, 5:12 PM IST

Related News

No related posts found.