Madhya Pradesh: महू में छह साल की बच्ची पर तेंदुए ने किया हमला, मोके पर ही बच्ची ने तोड़ा दम
मध्य प्रदेश की महू तहसील के एक गांव में बृहस्पतिवार तड़के तेंदुए ने हमला कर छह साल की एक बालिका की जान ले ली। पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
महू: मध्य प्रदेश की महू तहसील के एक गांव में बृहस्पतिवार तड़के तेंदुए ने हमला कर छह साल की एक बालिका की जान ले ली।
चोरल वन के रेंज अधिकारी राहुल जैन ने बताया कि घटना तड़के लगभग दो बजे हुई, जब बच्ची रवीना वासनिक दुधी बावड़ी गांव के बाहरी इलाके में अपने घर के बाहर अपने माता-पिता के साथ सो रही थी।
यह भी पढ़ें |
मध्य प्रदेश: एक व्यक्ति पर हमला करने वाले तेंदुआ को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला
तेंदुए ने बच्ची को मौके पर ही मार डाला। उन्होंने कहा कि लड़की के माता-पिता के शोर मचाने पर तेंदुआ वहां से भाग निकला।
जैन ने कहा, ‘‘मैं स्थिति का जायजा लेने के लिए आज सुबह दुधी बावड़ी गांव पहुंचा। बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए सिमरोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।’’
यह भी पढ़ें |
बोरवेल में गिरी 18 महीने की बच्ची, बचाव अभियान जारी, जानें ताजा अपडेट
उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।(भाषा)