Madhya Pradesh: महू में छह साल की बच्ची पर तेंदुए ने किया हमला, मोके पर ही बच्ची ने तोड़ा दम

मध्य प्रदेश की महू तहसील के एक गांव में बृहस्पतिवार तड़के तेंदुए ने हमला कर छह साल की एक बालिका की जान ले ली। पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 June 2022, 6:12 PM IST
google-preferred

महू:  मध्य प्रदेश की महू तहसील के एक गांव में बृहस्पतिवार तड़के तेंदुए ने हमला कर छह साल की एक बालिका की जान ले ली।

चोरल वन के रेंज अधिकारी राहुल जैन ने बताया कि घटना तड़के लगभग दो बजे हुई, जब बच्ची रवीना वासनिक दुधी बावड़ी गांव के बाहरी इलाके में अपने घर के बाहर अपने माता-पिता के साथ सो रही थी।

तेंदुए ने बच्ची को मौके पर ही मार डाला। उन्होंने कहा कि लड़की के माता-पिता के शोर मचाने पर तेंदुआ वहां से भाग निकला।

जैन ने कहा, ‘‘मैं स्थिति का जायजा लेने के लिए आज सुबह दुधी बावड़ी गांव पहुंचा। बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए सिमरोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।’’

उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।(भाषा)

Published : 

No related posts found.