Delhi: जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन करने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई: पुलिस

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि जुमे की नमाज के ठीक बाद जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़

जामा मस्जिद, दिल्ली (फाइल फोटो )
जामा मस्जिद, दिल्ली (फाइल फोटो )


नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि जुमे की नमाज के ठीक बाद जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मध्य जिले की पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान ने कहा कि शुक्रवार की नमाज के ठीक बाद, तख्तियां लिए करीब 300 लोग जामा मस्जिद के बाहर जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे।

उन्होंने कहा कि आमतौर पर हर शुक्रवार को लगभग 1,500 लोग जामा मस्जिद में नमाज के लिए आते हैं। लेकिन आज नमाज के ठीक बाद जामा मस्जिद के बाहर करीब 300 लोग जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे।

सतर्क पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तुरंत उन्हें तितर-बितर कर दिया और वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित की। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि कुछ प्रदर्शनकारियों की पहचान कर ली गई है और बाकी की भी जल्द ही पहचान कर ली जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रदर्शनकारियों ने कथित विवादास्पद धार्मिक टिप्पणी करने के लिए निलंबित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग की। (वार्ता)










संबंधित समाचार