अब एलईडी बल्ब रोशनी के साथ-साथ देगा 10 GB हाई-स्पीड इंटरनेट

क्या आपने कभी सोचा है कि आपके घर में यूज होने वालाे एलईडी बल्ब से आप 10 GB हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे। चलिए हम आपको बताते है कि आप कैसे एलईडी बल्ब से हाई स्पीड इंटरनेट सेवा प्राप्त कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर..

Updated : 30 January 2018, 11:15 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: क्या आपने कभी सोचा है कि आपके घर में यूज होने वाले एलईडी बल्ब से आप 10 GB हाई-स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। चलिए हम आपको बताते है कि आप कैसे  एलईडी बल्ब से हाई स्पीड इंटरनेट सेवा प्राप्त कर सकते हैं। इस तकनीक को लाई-फाई (लाइट फिडेलिटी) नाम दिया गया है। 

 

हाल ही में एक प्रोजेक्ट के तहत इन्फॉर्मेशन ऐंड टेक्नॉलजी मिनिस्ट्री ने इस तकनीक का सफल टेस्ट किया है। जिसमें यह बात सामने आई है कि एलईडी बल्ब और लाइट स्पेक्ट्रम के तहत 10 GB प्रति सेकंड की स्पीड से 1 किलोमीटर के क्षेत्र में हाई स्पीट डेटा को ट्रांसफर किया जा सकता है। इस तकनीक  से उन लोगों को ज्यादा फायदा मिलेगा, जहां बिजली की सुविधाएं तो उपल्ब्ध है लेकिन वहां फाइबर ऑप्टिक्स नहीं है। ऐसे लोगों के लिए यह तकनीक काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। 

 

बता दें कि इस पायलट प्रोजेक्ट पर काम जारी है। आनेवाले कुछ समय में लोग इस तकनीक का लाभ उठा सकते हैं। 

Published : 
  • 30 January 2018, 11:15 AM IST

Related News

No related posts found.