Crime in UP: फिरोजाबाद में मॉर्निंग वॉक के दौरान अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में तनाव, वकीलों में भारी आक्रोश

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में सोमवार सुबह घर से बाहर टहलने निकले एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। वकील की हत्या के बाद आरोपी फरार हो गये। वारदात के बाद क्षेत्र में तनाव है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आशीष तिवारी, पुलिस अधीक्षक, फिरोजाबाद
आशीष तिवारी, पुलिस अधीक्षक, फिरोजाबाद


फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद जिले में सोमवार सुबह टहलने निकले एक अधिवक्ता की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावार वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गये। बताया जाता है कि हमलावार पहले से घात लगाये बैठे थे। आरोपियों ने अधिवक्ता के सर पर गोली मारी और हत्या की वारदात के फरार हो गये। वारदात के बाद क्षेत्र में तनाव है। घटना को लेकर क्षेत्र में वकीलों में भारी आक्रोश है। वकीलों ने पुलिस से हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र के लालऊ निवासी अधिवक्ता शिव शंकर दुबे (50) हर रोज की तरह अपनी पोती को स्कूल छोड़ने के बाद सोमवार सुबह टहलने के लिए अपने घर से बाहर निकले थे। टहलने के बाद सुबह 8.30 बजे लालऊ रोड से जब वे वापस घर लौट रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन्हें घेरकर गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। 

अधिवक्ता शिव शंकर दुबे को गोली मारे जाने की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाल रही है, जिससे घटना के बारे में कोई सुराग हाथ लग सके। 

एसएसपी ने मामले के खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया है। घटना के पीछे प्रथम दृष्टया झगड़े का मामला सामने आया है। वहीं अधिवक्ता की हत्या को लेकर वकीलों में आक्रोश है। जिसके चलते अधिवक्ताओं ने कामकाज ठप कर दिया। घटना के शीघ्र खुलासे एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र में भारी तनाव है। स्थानीय लोगों में भी गुस्सा है।

फिरोजाबाद पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा कि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। 










संबंधित समाचार