पुलिस ने किया किसानों पर लाठीचार्ज, कई चोटिल, दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर स्थिति अनियंत्रित

डीएन ब्यूरो

विभिन्न मांगों को लेकर अलग-अलग राज्यों से भाकियू की रैली में शामिल होने आए किसानों पर दिल्ली सीमा पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। आंदोलनकारी किसानों पर पुलिस बल ने आंसू गैस के गोले छोड़ हैं। मौके से डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट

पुलिस ने किया किसानों पर लाठीचार्ज
पुलिस ने किया किसानों पर लाठीचार्ज


नई दिल्लीः अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली-यूपी बार्डर पर जुटे भाकियू की रैली में तनाव उत्पन्न हो गया है। यहां किसानों को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने दिल्ली के लिए कूच करने के लिए पुलिस बल द्वारा उन्हें रोकने के लिए लगाई गई बैरिकेडिंग को किसानों ने तोड़ दिया है। स्थिति को बिगड़ते देख पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले और पानी की बौछार की है।   

यह भी पढ़ेंः किसान और पुलिस आमने-सामने, प्रतिनिधिमंडल से मिलेंगे गृह मंत्री राजनाथ सिंह  

 

दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर स्थिति को  नियंत्रित करने के लिए तैनात भारी पुलिस बल

 

यह भी पढ़ेंः दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर भारी टेंशन, किसानों ने तोड़ी बैरिकेडिंग, पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस

बावजूद इसके किसान रुक नहीं रहे हैं। अब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया है। इससे किसानों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ भारी रोष उत्पन्न हो गया है। किसानों का कहना है कि उनके साथ इस तरह से सलूक किया जा रहा है जैसे वो पाकिस्तान या फिर बांग्लादेश से आए हुए हैं। पुलिस की इस लाठीचार्ज में कई किसान घायल हो हुए हैं। इससे दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर माहौल और भी खराब हो गया है।










संबंधित समाचार