Entertainment News: लैरिसा-रंधावा का नया गाना सूरमा सूरमा हुआ रिलीज़

ब्राज़ीलियाई एक्ट्रेस-मॉडल लैरिसा बोन्सी, गुरु रंधावा और जय सीन का नया गाना…सूरमा सूरमा… रिलीज हो गया है।

Updated : 20 February 2020, 1:22 PM IST
google-preferred

मुंबई: ब्राज़ीलियाई एक्ट्रेस-मॉडल लैरिसा बोन्सी, गुरु रंधावा और जय सीन का नया गाना...सूरमा सूरमा... रिलीज हो गया है।

यह भी पढ़ें: कॉमेडी-थ्रिलर लूट लपेटा में काम करेंगी बॉलीवुड की ये अभिनेत्री

सूरमा सूरमा गाना टी सीरीज के यूट्यूब पेज पर रिलीज़ किया गया है। गाना रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में भी चल रहा है। गाने में लैरिसा ने गाने सूरमा सूरमा में गुरु रंधावा और जय सीन के साथ दमदार प्रदर्शन दिया है। यह गाना सुर्खियों में बना हुआ है। फैंस को गाना बहुत पसंद आ रहा है।

लैरिसा को उनके पहले गीत, सुबह हो ना दे के बाद से ही उनके डांस और कातिल अदाओ के लिए जाना जाता है। उन्हें बॉलीवुड के बेहतरीन डांसर टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ सूरज पंचोली के डिम डिम गाने में भी देखा गया है। उन्होंने सैफ अली खान, कुणाल खेमू और वीर दास अभिनीत फिल्म ‘गो गोआ गॉन’ में सहायक भूमिका से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और करियर की ऊंचाइयों को छूती गयी।

यह भी पढ़ें: खुद का किरदार निभाते नजर आएंगे बॉलीवुड के ये किंग ...

हाल ही में, सलमान खान के साथ लौरिसा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो हुईं थी। कहा जा रहा है कि सलमान, लैरिसा को बॉलीवुड में लांच करने जा रहे हैं। लैरिसा ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिये दी थी।

उन्होंने सलमान के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा,“मैं बॉलीवुड के मशहूर और जाने-माने एक्टर सलमान के साथ काम करने में गर्व और ख़ुशी महसूस कर रही हूँ। मुझे उनके काम और उनके चरित्र से बहुत कुछ को सीखने मिला और मैं उनके काम से प्रभावित हूँ। मैं अपने आप को खुशनसीब महसूस कर रही हूँ। मेरा दिल कृतज्ञता के साथ धड़कता रहा है .. धन्यवाद!” (वार्ता) 

Published : 
  • 20 February 2020, 1:22 PM IST

Related News

No related posts found.