बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता का नया धमाका

बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता वेब सीरीज में डेब्यू करने जा रही हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 June 2019, 4:33 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता वेब सीरीज में डेब्यू करने जा रही हैं। लारा दत्ता ने टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति से शादी करने के बाद फिल्मों में काम करना कम कर दिया है। अब वह वेब सीरीज ‘100’ से नई पारी खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। लारा हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘100’ से अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं।

उनके फैंस उन्हें फिर अभिनय करते हुए देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं। वह इस सीरीज में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अफसर के तौर पर नज़र आयेंगी। इस सीरीज में वह एक ऐसे खतरनाक अफसर का किरदार अदा करेंगी, जिसकी उनके सहकर्मी ही इज़्जत नहीं करते। बताया जा रहा है कि सीरीज का नाम बाद में बदला भी जा सकता है। यह सीरीज़ सीरियस थ्रिलर ना होकर एक डार्क कॉमेडी को दर्शाएगी। नौ एपीसोड्स की इस वेब सीरीज़ को रुचि नारायण निर्देशित करेंगी। (वार्ता)

Published : 

No related posts found.