Landslide:भूस्खलन ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को कियाअवरुद्ध ,हाईवे पर लगा जाम, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

रामबन जिले में एक भीषण भूस्खलन के बाद बृहस्पतिवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई, जिससे वहां 300 से अधिक वाहन फंस गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

रामबन जिले में एक भीषण भूस्खलन
रामबन जिले में एक भीषण भूस्खलन


बनिहाल: रामबन जिले में एक भीषण भूस्खलन के बाद बृहस्पतिवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई, जिससे वहां 300 से अधिक वाहन फंस गए।

अधिकारियों ने बताया कि रामबन जिले के शालगारी क्षेत्र में भूस्खलन के कारण कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला 270 किलोमीटर लंबा राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक अधिकारी ने कहा, ‘‘राजमार्ग पर विभिन्न स्थानों पर 300 से अधिक वाहन फंसे हैं।’’

अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र से मलबा साफ करने के लिए श्रमिकों को तैनात किया गया है, लेकिन रामबन-बनिहाल सेक्टर में लगातार बारिश के कारण कार्य बाधित हो रहा है।

रामबन के उपायुक्त ने ट्वीट किया, ‘‘बनिहाल के पास शालगारी में लगातार पत्थर गिरने से यातायात बाधित हो गया है। फंसे हुए यात्रियों के लिए ‘शेल्टर शेड’ में जरूरी इंतजाम किए गए हैं।’’

अधिकारी के मुताबिक, लोगों से यातायात नियंत्रण इकाइयों द्वारा मार्ग पर यातायात बहाल होने की जानकारी देने के बाद ही राजमार्ग पर यात्रा करने का आग्रह किया गया है।










संबंधित समाचार