महराजगंज: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, एक दर्जनों लोग घायल

डीएन ब्यूरो

जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई और लाठी-डंडे चले। इस संघर्ष में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। जानिये, पूरा मामला..

फरेंदा कोतवाली
फरेंदा कोतवाली


फरेन्दा (महराजगंज): फरेंदा कोतवाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत मथुरा नगर में जमीन के विवाद को लेकर जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। इस मारपीट में एक दर्जन लोग घायल हो गए। दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। आसपास के क्षेत्र में तनाव का माहौल है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा मथुरा नगर खास में जमीन बंटवारे को लेकर काफी दिनों से दो पट्टीदार राम अवध पुत्र नरेश लाल जी पुत्र मुन्नीलाल के बीच तनातनी चल रही थी, मगर विवाद का कोई हल नहीं निकल पा रहा था

बुधवार सुबह उनकी आपसी तनातनी ने मारपीट का रूप ले लिया। दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चलीं, जिसमें एक दर्जन लोग लहुलुहान हो गये घायलों को सीएससी बनकटी ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने दो लोगों हरिश्चंद्र लालजी को सीरिएस बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

सूत्रों के अनुसार जिला अस्पताल से भी मामला सीरियस बताते हुए घायलों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर को रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों में राम अवध, मोहन लाल, संतलाल सोनी, कौशल, विनोद,चिल्होरा, मुन्नीलाल आदि लोग शामिल हैं।

इस सम्बन्ध में कोतवाल फरेंदा मनीष कुमार सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर ले ली गई है मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार