लालू, राबड़ी देवी ने झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने सोमवार सुबह झारखंड के देवघर में प्रख्यात बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लालू, राबड़ी देवी ने झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की
लालू, राबड़ी देवी ने झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की


देवघर (झारखंड): राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने सोमवार सुबह झारखंड के देवघर में प्रख्यात बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक लालू और राबड़ी सुबह करीब साढ़े सात बजे मंदिर पहुंचे और 12 ‘ज्योर्तिलिंग’ में से एक इस मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। उन्होंने मंदिर के प्रबंधक-सह-पुजारी रमेश परिहस्त के सहयोग से पूजा की।

परिहस्त ने कहा, ‘‘बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों ने लंबे समय बाद मंदिर के दर्शन किए। उन्होंने देश में लोगों के बीच शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की। हमने उनके अच्छे स्वास्थ्य की भी कामना की।’’

लालू के साथ मंदिर में राजद के झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव, मंत्री सत्यानंद भोक्ता और कई अन्य नेता भी मौजूद थे।

पार्टी प्रवक्ता मनोज कुमार ने बताया कि देवघर में पूजा-अर्चना के बाद लालू और राबड़ी झारखंड के दुमका जिले के बाबा बासुकीनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गए, जहां वे पूजा करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘वे दोपहर को पटना के लिए रवाना होंगे।’’

लालू और उनकी पत्नी रविवार को देवघर पहुंचे थे और सर्किट हाउस में ठहरे थे।

पार्टी प्रवक्ता ने कहा, ‘‘राजद की झारखंड इकाई के नेताओं और कार्यर्ताओं ने भी रविवार को पार्टी सुप्रीमो से मुलाकात की। उन्होंने (लालू) आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए हमें राज्य में पार्टी को मजबूत करने का निर्देश दिया। उन्होंने हमें ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ’ का मंत्र भी दिया।’’

कुमार ने कहा, ‘‘हमारे पार्टी प्रमुख ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूंजीपतियों की पार्टी है। वह देश को बांट रही है और लोगों के बीच मतभेद पैदा कर रही है। अब भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है।’’

इससे पहले, लालू ने चार सितंबर को सोनपुर में प्रसिद्ध बाबा हरीहरनाथ मंदिर के दर्शन किए थे और सात सितंबर को जन्माष्टमी के मौके पर पटना में बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की थी।

 










संबंधित समाचार