MP के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन, PM समोत कई नेताओं मे दी श्रद्धांजलि, UP में तीन दिन का राजकीय शोक

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के राज्यपाल और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे लालजी टंडन का लखनऊ में निधन हो गया है। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। पूरी खबर..

लालजी टंडन (फाइल फोटो)
लालजी टंडन (फाइल फोटो)


लखनऊ: मध्य प्रदेश के राज्यपाल और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे लालजी टंडन का निधन हो गया है। लालजी टंडन पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती थे। वे लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। 

लालजी टंडन के निधन के बाद उत्तर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। 

पीएम मोदी समेत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेताओं ने लालजी टंडन के निधन पर भारी शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके निधन को देश के लिये बड़ी क्षति करार दिया।

बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती होने के कारण ही मध्य प्रदेश के राज्यपाल का कार्यभार आनंदीबेन पटेल को सौंप दिया गया था। लालजी टंडन के बेटे और यूपी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन नें मंगलवार सुबह उनके अपने पिता के निधन की पुष्टि की।

 










संबंधित समाचार