बुंदेलखंड: अखिलेश यादव के सम्मान में बुंदेली लोक कलाकारों का शानदार नृत्य, जनसभा में उमड़ी भारी भीड़, जानिये संबोधन की खास बातें
बुंदेलखंड की तीन दिवसीय समाजवादी विजय यात्रा के दूसरे दिन ललितपुर पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सम्मान मे बुंदेली लोक कलाकारों के शानदार नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये अखिलेश यादव के संबोधन की खास बातें
ललितपुर: उत्तर प्रदेश विधान सभा से पहले जनता के बीच गहरी पैठ बनाने और मौजूदा सरकार को घरने के लिये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बीते कुछ दिनों से पूरे राज्य में समाजवादी विजय यात्रा निकाल रहे हैं। समाजवादी विजय यात्रा के अगले चरण के लिये अखिलेश यादव कल से बुंदेलखंड के दो दिन के दौरे पर है। इस दौरे के दूसरे दिन अखिलेश यादव आज ललितपुर पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर वहां भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
ललितपुर पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सम्मान में बुंदेली लोक कलाकारों द्वारा शानदार नृत्य किया गया। बुंदेलखंड वासियों ने लोक नृत्य ने अखिलेश यादव समेत वहां पहुंची जनता का मन मोह लिया। जनसभा से पहले बुंदेली लोक कलाकारों का नृत्य देखने के लिये भी भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने बाद में अखिलेश यादव के संबोधन को भी सुना।
ललितपुर में समाजवादी विजय यात्रा के दौरान विशाल जनसभा के अवसर पर अखिलेश यादव ने महाराज खेत सिंह जी की प्रतिमा का भी अनावरण किया। इस मौके पर अखिलेश यादव को धनुष-कमान भेंट की गई और वहां के कलाकारों द्वारा बनाई गई विशेष टोपी भी पहनाई गई।
यह भी पढ़ें |
UP Assembly Election: राजभर के साथ रैली में अखिलेश यादव गरजे, कहा- बंगाल की तरह यूपी में भी 'खदेड़ा' होगा
अखिलेश यादव ने अपने संबोधन के दौरान केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर कई हमले बोले। अखिलेश ने कहा सपा सरकार बनने पर हर नौजवान और छात्रों को लैपटॉप दिये जाएंगे। अखिलेश ने कहा कि यूपी के सीएम योगी को लेपटॉप चलाना नहीं आता, इसलिये वे लेपटॉप देने की बात नहीं करते है।
उन्होंने कहा कि भाजपा का हर निर्णय जनता को लाइन में खड़ा करने वाला होता है। नोटबंदी या फिर लॉकडाइन, इस सरकार ने अपने हर फैसले के बाद जनता को लाइन में खड़ा करवाया। इसलिये इस बार लाइन में खड़ी करने वाली सरकार के खिलाफ जनता लाइन में खड़े होकर वोट करेगी और सपा को जितायेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा नेलॉकडाउन के वक्त बैरिकेडिंग लगा दी और किसी भी मजदूर भाई को अन्य प्रदेश तक नहीं आने नहीं दिया।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो हम प्रयास करेंगे कैसे बुंदेलखंड के किसान अपने खेतों में दो फसलें उगा सकें। दो फसलें उगाने लगेंगे तो बुंदेलखंड के किसानों के दुख दूर होंगे। हम किसानों के लिये कई तरह की नई योजनाएं लेकर आयेंगे।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोग कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में दमदार सरकार है, यह दमदार सरकार नहीं इनके पास दमदार झूठ है। भाजपा सरकार केवल नाम बदलती है, उद्घाटन का उद्घाटन करती है, ऐसा लग रहा है भारतीय जनता पार्टी नाम बदलने में विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रही है।
अखिलेश यादव के साथ आगामी विधानसभा के लिये उनकी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुके ओमप्रकाश राजभरर भी उपस्थित रहे। ओमप्रकाश राजभर ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए इस बार यूपी के सत्ता से भाजपा को हटाने और सपा की सरकार बनाने के संकल्प दोहराया।