लक्षद्वीप: प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री ने विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए अपनी दो दिवसीय यात्रा के तहत स्थानीय लोगों से मुलाकात की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 January 2024, 12:32 PM IST
google-preferred

कावारत्ती: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को लक्षद्वीप द्वीप समूह में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की। सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री के साथ अपनी कहानियां साझा कीं।

आयुष्मान भारत, पीएम-किसान, पीएम-आवास और किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं से लाभान्वित लोगों ने बताया कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के जरिए कैसे उनके जीवन में सुधार हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए अपनी दो दिवसीय यात्रा के तहत प्रधानमंत्री ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की।

मोदी के साथ इन बैठकों के दौरान महिलाओं के एक समूह ने एक रेस्तरां स्थापित करने में अपने स्वयं सहायता समूह की सफलता का उल्लेख किया, जिससे उन्हें आत्मनिर्भरता हासिल करने में मदद मिली है।

महिलाओं ने व्यक्तिगत उपभोग और बाजार में बिक्री दोनों के लिए जैविक सब्जियों की खेती पर भी चर्चा की।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से साझा किए गए एक वीडियो में एक वृद्ध महिला ने कहा, ‘‘मुझे सीने में दर्द था और मैं इलाज के लिए केरल गयी। वहां मेरी दो सर्जरी हुई, जिस पर लगभग 1.85 लाख रुपये का खर्च आया, जो मुझे आयुष्मान भारत कार्ड के माध्यम से मिला।’’

एक अन्य महिला ने अपने स्वास्थ्य के बारे में बात करते हुए कहा कि निजी अस्पतालों ने उनके इलाज के लिए एक लाख रुपये से अधिक की मांग की थी लेकिन बीमा योजना की बदौलत उन्हें केरल के कलामासेरी सरकारी मेडिकल कॉलेज में सिर्फ 8,000 रुपये में इलाज मिला, जिससे उनकी जान बच गई।

पीएम-किसान योजना से लाभान्वित एक महिला किसान ने सालाना छह हजार रुपये प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।

मोदी ने लाभार्थियों से बातचीत की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि उन्हें इन लोगों से मिलकर प्रसन्नता हुई।

उन्होंने चर्चा के दौरान किसान क्रेडिट कार्ड की व्यापक उपयोगिता पर प्रकाश डाला और लोगों से मछुआरों, पशुपालकों तथा मुर्गीपालकों सहित अन्य लोगों को इसके लाभों के बारे में सूचित करने का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री ने लोगों को अपनी बेटियों को नए उच्च शिक्षण संस्थानों में भेजने के लिए प्रोत्साहित किया।

Published : 
  • 4 January 2024, 12:32 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement