Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

यूपी के लखीमपुर खीरी में बुधवार सुबह को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डीसीएम और ट्रक  के बीत भीषण टक्कर
डीसीएम और ट्रक के बीत भीषण टक्कर


लखीमपुर खीरी: जनपद में बुधवार सुबह करीब पांच बजे बड़ी सड़क दुर्घटना (Road Accident) हो गई। धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के कफारा मार्ग पर टापरपुरवा गांव के निकट एक डीसीएम (DCM) और ट्रक (Truck) में आमने-सामने की भिड़ंत (Collided) हो गई। हादसे में ट्रक और डीसीएम के चालकों समेत तीन लोगों (People) की मौत (Dead) हो गई। ट्रक में सवार एक अन्य घायल हो गया। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा धौरहरा कफारा मार्ग (Dhaurahra Kafara Marg) पर टापरपुरवा-अमेठी गांव के पास का है। 

राहगीरों ने दी घटना की जानकारी
जानकारी के अनुसार टापरपुरवा-अमेठी गांव के समीप डिग्री कॉलेज के पास तेज रफ्तार ट्रक सामने से आ रही डीसीएम से टकरा गयी। लकड़ी से भरे डीसीएम से टक्कर होने के बाद दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। मौके से गुजर से रहे राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। 

ट्रक चालक की मौके पर मौत
डिग्री कालेज के पास एक ट्रक सामने से आ रही लकड़ी भरी डीसीएम से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये।
हादसे में डीसीएम चालक सकटू (35) पुत्र रघुनाथ निवासी जम्हौरा व मिश्री लाल (55) पुत्र मंगल जम्हौरा थाना पढुआ और ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई। ट्रक चालक का नाम पता अभी सामने नहीं आया है। ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को धौरहरा सीएचसी भेजा है।

लोगों ने बताया कि टापरपुरवा-अमेठी गांव के डिग्री कालेज के पास एक ट्रक सामने से आ रही लकड़ी भरी डीसीएम से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये।

पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।










संबंधित समाचार