महराजगंज: प्राथमिक विद्यालय में सुविधाओं का टोटा, 6 माह से गायब हैं ठेकेदार

डीएन संवाददाता

प्राथमिक विद्यालय फरेंदा में टूटी बाउंडीवॉल, अधूरी पड़ी बिल्डिंग, लचर पेयजल व्यवस्था आदि कमियां इसकी पहचान बन गईं हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की ये खास रिपोर्ट

अधूरी पड़ी स्कूल की निर्माणाधीन बिल्डिंग।
अधूरी पड़ी स्कूल की निर्माणाधीन बिल्डिंग।


फरेंदा (महराजगंज): प्राथमिक विद्यालय फरेंदा में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। ऐसी व्यवस्थाओं में शिक्षा का प्रथम पायदान ही लडखडाता नजर आ रहा है। डाइनामाइट न्यूज की टीम ने जब स्कूल की पड़ताल की तो तमाम खामियां उजागर हुईं। 

मात्र 2 कमरों में 5 कक्षाएं 
कक्षा एक से पांच तक के बच्चों की पढाई मात्र 2 कमरों में हो रही है। जबकि यहां प्रिसिपल, एक सहायक अध्यापक एवं दो शिक्षामित्र की तैनाती है। इसके अलावा यहां 3 रसोईया भी हैं।  
खराब पडे हैंडपंप
कहने को तो यहां दो इंडिया मार्का हैंडपंप हैं किंतु यह भी खराब पडे हैं जिससे यहां पेयजल की समस्या बनी है। 
कहीं गायब न हो जाएं बच्चे
स्कूल की दीवार टूटी है। यही नहीं ठेकेदार ने बिल्डिंग मटैरियल के सामान कैंपस में लाने के लिए मेन गेट को तोड़ दिया जो पिछले पांच माह बाद भी नहीं लगाया गया है। आसपास ही रेलवे स्टेशन और एक बडा तालाब भी है। इससे कभी भी बच्चों के गायब होने की संभावना बढ़ जाती है। 
101 बच्चों की जान जोखिम
प्राथमिक विद्यालय फरेंदा में कुल 101 बच्चे पंजीकृत हैं। यहां पर बिजली के लटकते तार कभी भी टूटकर बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं। 
क्या कहते हैं जिम्मेदार
इस संबंध में प्रधानाचार्य गौस मोहम्मद ने बताया कि ठेकेदार द्वारा तोडे गए गेट को जोड़ने और 6 माह से बंद पडे बिल्डिंग का निर्माण जल्द कराने के लिए कई बार कहा जा चुका है। इस बावत ठेकेदार अभिषेक कहते हैं कि पेमेंट न होने के कारण निर्माण कार्य बंद है। 










संबंधित समाचार