भदोही में लैब तकनीशियन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

भदोही के ज्ञानपुर थाना इलाके में स्थित महाराजा चेत सिंह जिला अस्पताल में तैनात लैब (प्रयोगशाला) तकनीशियन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने का मामला सामने आया है।

Updated : 10 June 2023, 9:39 AM IST
google-preferred

भदोही: भदोही के ज्ञानपुर थाना इलाके में स्थित महाराजा चेत सिंह जिला अस्पताल में तैनात लैब (प्रयोगशाला) तकनीशियन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की जांच की जा रही है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जयचंद सरोज ने शुक्रवार को बताया कि अंकित कुमार गौतम (25) जिला अस्पताल में पिछले छह महीने से लैब तकनीशियन के पद पर तैनात था।

उन्होंने बताया देवरिया जिले का मूल निवासी अंकित अविवाहित था और यहां एक किराये का कमरा लेकर अकेले रहता था।

उन्होंने बताया कि अंकित की तबीयत खराब होने पर उसे बृहस्पतिवार दोपहर बाद जिला अस्पताल लाया गया था।

सरोज ने बताया कि उसके मुंह से काफी झाग निकल रहा था और बाद में उसकी मौत हो गई।

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजेंद्र कुमार ने बताया कि अंकित शराब का अत्यधिक सेवन करने के अलावा अन्य नशीले पदार्थों का भी सेवन करता था। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ज्ञानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अंकित के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है।

उन्‍होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत की सही वजह पता चलेगी।

 

Published : 
  • 10 June 2023, 9:39 AM IST

Related News

No related posts found.