कुशीनगर: पुलिस चौकी के सामने मारा झपट्टा, महिला के गले से गोल्ड चेन ले उड़े उचक्के

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में झपटमारों ने पुलिस चौकी के सामने ही एक महिला के गले से सोने की चेन उड़ा ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 March 2024, 6:59 PM IST
google-preferred

कुशीनगर: जनपद के कसया नगर में एक महिला के गले से उचक्के सोने की चेन छीनकर भाग निकले। चोरों ने इस घटना को नगर में गांधी चौक स्थित पुलिस चौकी के पास अंजाम दिया। झपटमारों में शिकार हुईं महिला सेवानिवृत्त एएनएम बताई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए उचक्कों की तलाश में जुट गई है।  

जानकारी के मुताबिक कसया थाना क्षेत्र की नटवलिया गांव की निवासी ज्ञांती राव एएनएम पद से सेवानिवृत हैं। वह बुधवार को सुबह 10 बजे कसया स्थित अपने आवास से टेकुआटार जाने के लिए पैदल ही टेंपो स्टैंड जा रही थीं। 

ज्ञांती जैसे ही गांधी चौक स्थित पुलिस चौकी के सामने से गुजरीं कि पीछे से बाइक सवार उचक्के आए और उसके गले में पहनी दो सोने की चेन खींचकर फरार हो गए। 

महिला ने परिजनों को घटना की सूचना दी और पुलिस को तहरीर सौंपी। सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।

Published : 
  • 13 March 2024, 6:59 PM IST

Related News

No related posts found.